पटना (PATNA) : 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहम्मद शफीउल हक निलंबित कर दिए गए हैं. उनपर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नाम पर उगाही करने का आरोप है.

आ रही खबरों के मुताबिक मुंगेर के DIG शफीउल हक ने बिहार पुलिस के एक ऑफिसर हरिशंकर कुमार को कॉल कर 15 लाख रुपए की मांग की. व्हाट्सअप कॉल कर कहा कि एक केस के रिव्यू में मुझे तुम्हारी गलती दिखी. अगर केस मैनेज करना चाहते हो तो 15 लाख रुपए देना होगा. एक अन्य फोन की सहायता से हरिशंकर कुमार ने पूरी बातचीत रिकॉर्ड की. बातचीत के क्रम में हरिशंकर कुमार ने कहा कि एक दो लाख रुपए होते, तो शायद मैं दे भी देता. लेकिन 15 लाख रुपए कैसे और कहां से दूं. इसपर डीआईजी ने धौंस दिखाई कि ऊपर से आदेश है कार्रवाई की जाए. तब हरिशंकर कुमार ने पूछा कि किसने इस मामले में प्रेशर दिया. तब डीआईजी ने मुंगेर सांसद ललन सिंह का नाम लिया.

ललन सिंह का नाम सुनने के बाद हरिशंकर कुमार ने सीधे उनसे बात की और उन्हें कॉल रिकॉर्ड सुनाया. रिकॉर्ड सुनने के बाद ललन सिंह ने इस सीएम नीतीश कुमार को दे दिया. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद डीजीपी और ईओयू ने मामले की जांच की. कई लोगों की गवाही ली गई. पूरी जांच के बाद डीआईजी शफीउल हक को निलंबित कर दिया गया.