रांची (RANCHI) जेपीएससी अभ्यर्थी कहकशां कमाल का बीते दिनों सड़क दुर्घटना हुआ था. दुर्घटना का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि यह हिट एंड रन का मामला है. रांची के हिंदपीढ़ी थाना में वाहन के  मालिक और ड्राइवर पर  एफआईआर दर्ज  करायी थी. वाहन का नंबर नजिया आलम के नाम से रजिस्टर्ड है. नजिया आलम मंत्री  आलमगीर आलम की बेटी हैं. बहरहाल यह अनुसंधान के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या यह इत्तेफाक था या एक साजिश? The News post की टीम ने मंत्री  आलमगीर आलम से जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन पर जवाब नहीं दिया. व्हाट्सएप पर मैसेज का भी रिप्लाई नहीं दिया है. उनके आवास पर जाकर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो आवास पर ताला लगा हुआ था.


रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)