रांची(RANCHI)झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमिशन ने सातवीं से मेंस परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है.लगातार पीटी परीक्षा परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है.मुख्य परीक्षा लेने की तैयारी JPSC ने शुरू कर दी है.28 जनवरी से 30 जनवरी को मेंस परीक्षा लिया जायेगा.JPSC अभ्यर्थियों से THE NEWS POST  की टीम ने इसपर प्रतिक्रिया ली तो अभ्यर्थियों ने कहा की 7 दिसंबर को राज्यपाल से मिलकर अपनी बात रखेंगे.UPSC से अब परीक्षा लेने की गुहार राष्ट्रपति से लगाएंगे. 

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )