टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का तीसरा केस गुजरात के जामनगर में शनिवार को मिला. जानकारी के अनुसार संक्रमित व्यक्ति जिम्बाब्वे से लौटा है.

दक्षिण अफ्रीका और आस-पास के देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट कराई जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को जिम्बाब्वे से जामनगर एयरपोर्ट पहुंचे 72 वर्षीय व्यक्ति की जांच की गई. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बुजुर्ग समेत चार लोगों का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा गया. रिपोर्ट में बुजुर्ग शख्स में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है.

बहरहाल अब देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के तीन केस की पुष्टि हो गई है. इससे दो दिसंबर को कर्नाटक में इस वेरिएंट से पीड़ित दो शख्स मिले थे. राजस्थान में भी दक्षिण अफ्रीका से आए एक परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी के सैंपल को भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा गया है.