टीएनपी डेस्क(TNP DESK): वरिष्ठ  पत्रकार विनोद दुआ का निधन हो गया. इसकी जानकारी उनकी बेटी मल्लिका दुआ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. विनोद दुआ लंबे समय से बीमार थे. कुछ दिन पहले ही उनके मौत की झूठी खबर फैलाई गई थी. मल्लिका दुआ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि हमारे बेपरवाह, निडर पिता का निधन हो गया. वे हमेशा चुनौतियों के लिए तैयार रहते थे. मल्लिका ने लिखा है कि सबसे कमजोर होने पर भी आपने भारतीय पत्रकारिता को एक एतिहासिक मुकाम दिया. इसके साथ ही उसने ये भी लिखा कि अब वे मेरी मां के साथ स्वर्ग में हैं. कोरोना के दूसरी लहर में ही विनोद दुआ और उनकी पत्नी संक्रमित हो गए थे. उनकी पत्नी का निधन 12 जून को हो गया था. अब विनोद दुआ का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा. विनोद दुआ दूरदर्शन और एनडीटीवी जैसे समाचार चैनलों में काम कर चुके थे. साल 2008 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पत्रकारिता के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

रिपोर्ट : समीक्षा सिंह , रांची डेस्क