पटना(PATNA) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक साथ नगर विकास और आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया.  प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 12352 आवासीय एकाइयों का निर्माण पूरा हो गया है. कार्यक्रम के दौरान ही योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने इसकी चाभी भी सौंप दी. इसके बाद नीतीश कुमार ने स्मार्ट सिटी से जुड़ी कई योजनाओं का भी उद्घाटन किया. इसके साथ ही दीनदयाल अंत्योदय योजना, शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कुल 479 स्वयं सहायता समूह के बीच 5.81 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया. इसके साथ ही 15 वेडिंग जोन का भी उद्घाटन किया, जिसमें पटना में 13 और दरभंगा और बक्सर मे एक –एक वेडिंग जॉन होंगें. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बिहारशरीफ भागलपुर और मुजफ्फरपुर  स्मार्ट सिटी की योजनाओं का भी काम तेजी से करने की हिदायत दी है.

रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क