रोहतास (ROHTAS) - जिले के काराकाट थाना के भरत कस्बा गांव में एक चौकीदार की पिटाई कर बुरी तरह से घायल करने का मामला सामने आया है. चौकीदार के घर में घुसकर पत्नी बच्ची समेत चौकीदार की बुरी तरह से पिटाई की गई है. जिससे चौकीदार और उसकी पत्नी और बच्ची बुरी तरह से घायल हो गये हैं. जिसका इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है. दरअसल चौकीदार दशरथ सिंह काराकाट थाने में पदस्थापित है और वह भरत कस्बा गांव का रहने वाला है.

शराब की सूचना देने पर पिटाई

चौकीदार दशरथ सिंह ने आरोप लगाते हुये कहा कि भरत कस्बा गांव में 30 नवंबर 2021 को अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना थाने को दी थी. जिसके बाद काराकाट थाने की पुलिस ने छापेमारी की थी. उसी से नाराज भरत कस्बा गांव के रहने वाले अमित, अजीत, महेंद्र, बालेश्वर और मनीष ने शुक्रवार की रात चौकीदार दशरथ सिंह के घर में घुसकर दशरथ सिंह पत्नी गायत्री देवी और उसकी पुत्री बृजबाला कुमारी के साथ जमकर मारपीट की जिससे पूरा परिवार बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की सूचना के बाद काराकाट थाने की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जिनका इलाज फिलहाल चल रहा है.

पारिवारिक विवाद की आशंका

काराकाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि चौकीदार द्वारा पिटाई करने का आवेदन दिया गया है. जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि चौकीदार दशरथ सिंह और आरोपियों के बीच पूर्व से पारिवारिक विवाद चला रहा था. इसके पूर्व में भी मारपीट का मामला दोनों परिवारों के बीच हुआ था. यह पूरी तरह से पारिवारिक विवाद का मामला है. बता दें कि फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.