टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ट्विटर पर इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. यह पोस्ट है झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का, जिसमें उन्होंने लिखा है कि “मेरे झारखंड वासियों आप सभी को मालूम ही होगा कि एक घातक वेरिएंट आया है जिसका नाम ओमीक्रोन है. आप सभी के सुरक्षा के लिए झारखंड में लॉकडाउन लगने वाला है. 6 दिसंबर 2021 से 1 जनवरी 2022 तक स्कूल, कॉलेज, इंस्टिट्यूट, आंगनबाड़ी, धर्म-स्थान, पार्क सब बंद रहेंगे और सारे एग्जाम कैंसिल होंगे. अगर कहीं जरूरी काम से जाना है, तो ई-पास लगेगा. सुरक्षित रहें. घर में रहें”. फिर से लॉकडाउन लगने की इस खबर ने सभी राज्यवासियों की चिंता बढ़ा दी. आखिर चिंता बढ़े भी क्यों ना, जिस आईडी से ट्वीट किया गया है उसमें ब्लू टिक लगा हुआ है. मतलब, कि यह अकाउंट ट्विटर द्वारा एक वेरिफाइड अकाउंट है.
ट्वीट निकला फेक
यह खबर फैलने की देर थी कि सभी लोग लॉकडाउन को लेकर सकते में आ गए. जब इसके बारे में पता किया गया कि क्या सच में राज्य में लॉकडाउन लगने वाला है तो यह खबर झूठी निकली. इसके बाद इस ट्वीट की जांच की गई. जांच में पाया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पर किसी ने फेक अकाउंट बना कर लोगों के बीच भ्रामक खबर फैलाने की कोशिश की है. जब यह पोस्ट हेमंत सोरेन ने देखा तो उन्होंने तुरंत इसका खंडन करते हुए अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया और बताया कि ये पोस्ट फेक है और राज्य में लॉकडाउन लगाने की सरकार की कोई मंशा नहीं है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने झारखंड पुलिस को इस पोस्ट पर एफआईआर दर्ज कर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
Recent Comments