टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :   हरियाणा से एक बड़े हादसे की खबर आई है. यहां के भिवानी जिले के तोशाम प्रखंड में भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कम से कम 15 लोगों के दबे होने की खबर है. एक दर्जन गाड़ी दब गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बता दें कि डामम खनन में पहाड़ का एक बडा हिस्सा टूटने से भूस्खलन हुआ है.

हादसे की जानकारी मिलने पर कृषि मंत्री जेपी दलाल घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही नागरिक अस्पताल तोशाम से डॉक्टरों की टीम भी घटनास्थल पर मुस्तैद है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ के नीचे जो वाहन दबे हैं उनमें चार माइनिंग मशीन पोकलेन, दो ड्रल और एक डंपर है.