टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोरोना वायरस का खौफ अब कम होने लगा है. केरल की बात छोड़ दें तो अपने देश कोरोना के केस अब लगातार कम हो रहे हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की मानें तो देश में मार्च तक कोरोना खत्म हो सकता है. हालांकि एक अनुमान के अनुसार महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का पीक गुजर चुका है. फरवरी महीने के अंत तक इन राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर खत्म हो सकती है.
ICMR और इंपिरियल कॉलेज लंदन की ओर से कोरोना वायरस का एक क्रोमिक मॉडल बनाया गया है. इस मॉडल के मुताबिक मार्च 2022 के मध्य तक कोरोना एंडेमिक स्टेज तक पहुंच सकता है. उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हाल ही दिए गए प्रजेंटेशन के मुताबिक महाराष्ट्र में भी कोरोना के केसज में कमी आई है. महाराष्ट्र के कई विशेषज्ञों ने भी कहा है कि सूबे के ज्यादातर जिलों में कोरोना ढलान पर है.
बहरहाल, तय है कि कोविड का हाल फिलहाल में कोई नया खतरनाक वेरिएंट नहीं आता है तो देश में कोरोना अब नियंत्रण में है. केरल छोड़ कर हर जगह सक्रिय केस और संक्रमण दर, दोनों में कमी आयी है. देश के ज्यादातर हिस्सों में स्कूल भी खोल दिए गए हैं.
Recent Comments