पटना (PATNA) - राजधानी की सड़कों पर रफ्तार का कहर जारी है. दीदार गंज थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट इलाके में स्थित कुमार पेट्रोल पंप के पास पूजा कर घर लौट रही एक महिला को वेलगाम हाइवा ट्रक ने रौंद दिया. इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद हाइवा चालक हाइवा ट्रक को छोड़ कर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में मौत के बाद गुस्साए लोगों ने शव को "स्टेट हाइवे" पर रख कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के विरोध नारे बाजी के साथ जमकर हंगामा किया.
नो इंट्री लगाने की मांग
वहीं स्टेट हाइवे पर जाम के कारण छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने मृतक की पहचान कटरा इलाके के रिकाब गंज की रहने वाली के रूप में किया. वहीं गुस्साए लोगों ने बताया की स्टेट हाइवे पर बड़े ट्रक और हाइवा चलती है. इस कारण आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लोगों ने प्रशासन से स्टेट हाइवे पर दिन के समय नो इंट्री लगाने की मांग की ताकि यहां से गुजरने वाले यात्री दुर्घटना का शिकार न हो.
Recent Comments