टीएनपीडेस्क (TNPDESK) : लखनऊ के कुशीनगर में खुशी का माहौल मातम में तब्दील होगया. शादी समारोह में हल्दी का रस्म हो रहा था. इसी दौरान कुएं पर बैठ कर पूजा कर रही लड़कियां समेत 15 महिलाएं कुएं की जाली टूटने से कुएं में गिर गईं. इसमें 13 लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी का शव निकाला जा रहा है. घायल लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल बन गया.
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा ह्रदयविदारक है. इसमें जिन लोगों ने अपनी जान गंवायी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है.
Recent Comments