टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने स्पेनिश और फ्रेंच भाषाओं में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है. इग्नू का ये कोर्स स्कूल ऑफ फॉरेन लैंग्वेजेज द्वारा संचालित किया जाएगा. इस प्रोगाम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव द्वारा एक वर्चुअल प्रोग्राम के माध्यम से किया गया. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट - ignuiop.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
6 महीने का होगा कोर्स
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह कोर्स 6 महीने का होगा. इसके लिए छात्रों को 4500 रुपए फीस देनी होगी. इस कोर्स में वो सभी स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है. साथ ही छात्रों को इंग्लिश की बेसिक नॉलेज भी होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2. इसके बाद एडमिशन लिंक पर क्लिक करें.
3. कोर्स का चुनाव करें.
4. फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
5. इसके बाद फॉर्म फीस भरें और फाइनल सबमिट पर क्लिक करें.
6. इसके बाद फॉर्म की कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
Recent Comments