टीएनपी डेस्क (TNPDESK) : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नौरंगिया गांव में कुएं में गिरने से 13 लोगों की मौत मामले में जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा का ऐलान किया है. वहीं घायलों का मुफ़्त इलाज कराया जाएगा. फिलहाल मृतकों के शव को SDRF की टीम कुएं से निकालने में जुटी हुई है. एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार भी कुशीनगर में कैंप कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों में महिला, बालक और बलिकाएं भी शामिल हैं.       

 बताया जा रहा कुएं में दो-ढाई फीट तक पानी था.  एक के ऊपर एक गिरने से हादसा गंभीर हो गया. कुशीनगर हादसे के मृतकों के परिवार के लोगों को दो-दो लाख रुपया और घायलों को 50-50 हजार की सहायता पीएम रिलीफ फंड से दी जाएगी. जिला प्रशासन से भी मृतकों के परिवार के लोगों को दो-दो लाख रुपया तथा घायलों को 50-50 हजार की सहायता मिलेगी.  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.

बात दें कि बुधवार की रात शादी समारोह में हल्दी के रस्म में सभी कुएं पर बैठ कर पूजा पाठ कर रहे थे. इसी दौरान कुएं की जाली टूटने से 15 लोग कुएं में गिर गए जिसमे 13 की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.