टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पंजाब चुनाव से पहले राजनीति लगातार अलग-अलग मोड़ ले रही है. पहले जहां मुख्यमंत्री चन्नी के यूपी-बिहार वासियों को लेकर बयान ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है. यह मामला थमा भी नहीं कि एक और बयान ने फिर से पंजाब की राजनीति में हलचल मचा दी है. ये बयान है कवि कुमार विश्वास का. दरअसल, कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्हें खालिस्तान का समर्थक बताया है. उन्होंने कहा कि पंजाब एक राज्य नहीं एक भावना है. लेकिन अरविन्द केजरीवाल चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
आजाद देश के पीएम बनना चाहते थे केजरीवाल
कुमार विश्वास ने बताया कि केजरीवाल ने उनसे पहले कहा था कि उन्हें खालिस्तानियों से समर्थन लेने में कोई परेशानी नहीं है, अगर उनके समर्थन से वे मुख्यमंत्री बन गए तो इसमें क्या दिक्कत है. उन्हें ये भी कहा कि अगर अलगाववादियों का मूवमेंट बंद नहीं होता है तो कम से कम वे एक आजाद देश का प्रधानमंत्री ही बन जाएंगे. कुमार विश्वास के इस आरोप के बाद अरविन्द केजरीवाल संदेह के घेरे में आ गए हैं.
Recent Comments