टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार-यूपी के लोगों पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के विवादास्पद बयान पर लगातार प्रतिक्रियाएं जारी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले में चरणजीत सिंह चन्नी और प्रियंका गांधी पर जम कर हमला बोला है.
गुरुवार को पंजाब में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के पीएम ने क्या कहा और इस पर दिल्ली का परिवार तालियां बजा रहा था. यह पूरे देश ने देखा था. पीएम ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह कहां जन्मे थे? बिहार के पटना साहिब में. क्या आप गुरु गोबिंद सिंह को पंजाब से बाहर करेंगे? पीएम ने कहा कि ऐसी विभाजनकारी मानसिकता के लोगों को एक क्षण के लिए भी पंजाब पर राज करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए.
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को एक रैली में कहा था कि यूपी और बिहार के भैया को पंजाब में प्रवेश न करने दें, जिसपर वहां मौजूद प्रियंका ने इस बयान पर तालियां बजाई. इस बयान के बाद से ही सियासी गलियारे में धमासान मचा हुआ है. पीएम ने यूपी वालों को घुसने नहीं देने पर भी प्रतिक्रिया दी है. कहा कि दलित गुरु रविदास की जयंती हमने कल ही मनाई. वे कहां पैदा हुए? उत्तर प्रदेश के वाराणसी में. प्रश्न किया कि क्या आप संत रविदास को पंजाब से हटा पाएंगे.
Recent Comments