दिनांक 18 फरवरी, शुक्रवार को प्रमुख अखबारों के रांची एडिशन की सुर्खियां ये रहीं-
- जेपीएससी पीटी में 612 अभ्यर्थी और पास, अब मुख्य परीक्षा 11 से - झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने गुरुवार को सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा की पीटी का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें कुल 4885 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए हैं. पीटी के रिजल्ट के 109 दिनों बाद जारी संशोधित रिजल्ट में 612 अभ्यर्थी बढ़ गए हैं.
- मांडू में ट्रक पलटा, स्कूल जा रहे दो भाई दबे, छोटे की मौत - मांडू के हेसागढ़ चौक में आलू लदा एक ट्रक सड़क किनारे पलट गया, जिसके नीचे स्कूल जा रहे दो भाई संदीप कुमार और मनीष कुमार दब गए. 12 वर्षीय मनीष कुमार की मौत हो गई.
- बहादुर बिटिया पूजा ने मां समेत पांच को बचाया, छठे को निकालने के प्रयास में खुद कुएं में डूब गई - उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शादी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 बच्चियों और महिलाओं की मौत हो गई. इनमें 21 साल की बहादुर बिटिया पूजा यादव भी शामिल है जिसने मां समेत पांच लोगों की जान बचाई.
- संत रवि दास भी यूपी के थे, उन्हें भी निकाल दोगे क्या : मोदी - उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर दिए गए बयान को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की घेराबंदी तेज हो गई है. गुरुवार को चन्नी के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया कि क्या उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जन्मे संत रविदास और बिहार में जन्मे गुरु गोविंद सिंह को भी पंजाब में प्रवेश नहीं करने देंगे ?
- हरियाणा : निजी क्षेत्र में स्थानीय स्थानीय आरक्षण पर रोक का आदेश खारिज - सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के निवासियों को निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण के प्रावधान वाले कानून पर अंतरिम रोक लगाने के हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट के आदेश को गुरुवार को खारिज कर दिया है.
- स्विट्जरलैंड जाएंगी राज्य की तीन तीरअंदाज - स्विट्जरलैंड में 20 से 27 फरवरी तक तीरअंदाजी के जूनियर इंडिया कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पूरे देश से छह तीरअंदाज का चयन किया गया है जिसमें चार झारखंड से हैं.
- लालू प्रसाद को चिकित्सा सलाह : 24 घंटे में अधिकतम चार गिलास ही पी सकते हैं पानी - चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने उन्हें हाई प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ और पीने के पानी पर पाबंदी लगा दी है. किडनी विशेषज्ञ ने 24 घंटे में महज तीन-चार गिलास पानी और दो मिली ग्राम से कम नमक के उपयोग की सलाह दी है.
- 28 वर्ष के लोगों ने वृद्धा पेंशन करा ली स्वीकृत - धनबाद में बिचौलियो ने तीन- तीन हजार रुपए लेकर वृद्धावस्था पेंशन योजना में फर्जीवाड़ा किया है.
Recent Comments