बेगूसराय (BEGUSARAI) - बेगूसराय में एक बार फिर एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 15 साल के शासन में बिहार की जनता को कुछ नहीं मिल पाया.  नीतीश कुमार ने सिर्फ ठगने का काम किया. ना ठीक से शराबबंदी हो पाई, ना ही इनकी लॉ ऑर्डर सही है.

सीएम अपनाए हुए हैं हिटलर तानाशाही रवैया

चिराग पासवान ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर अपने अधिकार के लिए उतरे हैं. आवाज में उन्हें पुलिस के डंडे खाने पर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसका शिकार मैं खुद भी था. दलितों के साथ सरकार कहीं से खड़ी नहीं उतरती दिख रही है. वहीं चिराग ने पंजाब के सीएम के द्वारा बिहारियों को भगाने पर सारा ठीकरा सीएम नीतीश पर फोड़ा और कहा क्यों नहीं बिहार में अभी तक अच्छे-अच्छे उद्योग लगे हैं. क्यों बिहारी रोजगार के लिए बिहार से पलायन कर रहे हैं. नतीजा है कि आज पंजाब के सीएम बिहारियों पर अपनी खरी-खोटी सुना रहे हैं. आने वाले दिनों में बिहार की जनता वोट की ताकत से नीतीश कुमार को औकात दिखाएगी. तब इन्हें पता चलेगा कि असली जनादेश किसको कहते हैं.