बक्सर(BUXAR)- बिहार के बक्सर से एक बड़ी खबर सामने आई है. बक्सर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि कृष्णब्रह्म्म थाना के कृतसागर के पास दुर्घटना हुई है. स्कोर्पियो और यात्री बस में जबरदस्त टक्कर हो गई है. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत भी हो गई है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. यात्री बस और स्कॉर्पियों की सीधी भिड़ंत में यह हादसा हुआ है जिसमें स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये हैं. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
Recent Comments