टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अमेरिका और यूरोपीय देशों द्वारा रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने के बाद रूस ने कड़ा रूख अख्तियार कर ऊर्जा उत्पाद खरीदने वाले देशों को रूबल में भुगतान करने की अनिवार्यता लागू कर दी. दो टूक कहा कि अगर रूबल में भुगतान नहीं होगा तो आपूर्ति नहीं की जाएगी. रूस की इस शर्त को पूरा न करने को लेकर पोलैंड और बुल्गारिया में गैस आपूर्ति को रोक दिया गया है. इन दो नाटो देशों की गैस आपूर्ति रोकने के बाद रूस ने बुधवार देर शाम यूरोप के अन्य देशों को चेतावनी दी कि अन्य देशों की भी गैस आपूर्ति रोकी जा सकती है. बता दें कि चार यूरोपीय देशों ने पहले ही रूस की मांग के अनुसार रुबल में भुगतान कर दिया है.
बहरहाल रूस की इस चेतावनी से यूरोपीय संघ के 27 देशों की चिंता बढ़ गई है. वहीं माना जा रहा है कि रूस के इस कदम से पश्चिम के साथ टकराव और बढ़ सकता है.
Recent Comments