रांची (RANCHI) : डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बेल बॉन्ड स्वीकृत हुआ है. लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार के अनुसार 10 लाख और एक लाख रुपए के मुचलके पर जमानत स्वीकृत हुई है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिलहाल दिल्ली स्थित एम्स में इलाजरत हैं. पिछले दिनों उन्हें हाई कोर्ट ने जमानत दी थी. चारा घोटाले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें सजा सुनाई थी. बेल बॉन्ड भरे जाने के बाद रिलीज ऑर्डर मिलते ही लालू प्रसाद यादव जुडिशल कस्टडी से बाहर आ जाएंगे. कोर्ट परिसर में बेल बॉन्ड भरे जाने के दौरान राजद के कई प्रमुख नेता मौजूद थे.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बेल बॉन्ड हुआ स्वीकृत, जेल से बाहर आएंगे

Recent Comments