टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हिन्दी भाषा को लेकर एक बार फिर से जंग छिड़ चुकी है. इस बार बहस बॉलीवुड के दिग्गज अजय देवगन और साउथ सिनेमा के स्टार किच्चा सुदीप के बीच हुई है. एक्टर अजय देवगन ने कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप के उस बयान पर ट्वीट कर करारा जवाब दिया है, इसमें उन्होंने कहा था कि हिंदी अब राष्ट्र भाषा नहीं है. उन्होंने किच्चा सुदीप से सवाल भी किया है कि अगर हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो साउथ इंडस्ट्री के मेकर्स अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करके रिलीज क्यों करते हैं? इसके बाद दोनों के बीच ट्विटर पर तीखी बहस शुरू हो गई है. दोनों एक के बाद एक ट्वीट कर एक-दूसरे को जवाब दे रहे हैं.
अजय देवगन ने किया तीखा ट्वीट
अजय देवगन ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन. "
किच्चा ने दी सफाई
अजय देवगन के जवाब पर किच्चा सुदीप ने कमेंट कर सफाई देते हुए लिखा, "सर, जिस कॉन्टेक्स्ट में मैंने वह बात कही, मुझे लगता है कि मेरी उस बात को बहुत अलग तरीके से पेश किया गया है. शायद मैं अपनी बात को बेहतर ढंग से आपके सामने तभी रख सकता हूं, जब मैं आपसे मिलूंगा. मेरा कहने का मतलब यह नहीं था कि मैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाऊं, उत्तेजित करूं या फिर किसी विवाद को बढ़ावा दूं. मैं ऐसा क्यों करूंगा सर. "
किच्चा सुदीप ने कमेंट में आगे लिखा, "मैं अपने देश की हर भाषा की इज्जत करता हूं. मैं इस टॉपिक को आगे नहीं बढ़ाना चाहता. मैं चाहता हूं कि यह यहीं खत्म हो जाए. जैसा कि मैंने कहा कि मेरे कहने का मतलब वह नहीं था, जो समझा जा रहा है. आपको ढेर सारा प्यार. उम्मीद करता हूं कि आपसे मैं जल्द ही मिलूंगा. "
इसके बाद एक दूसरी पोस्ट में सुदीप ने लिखा, "और अजय सर, आपने जो टेक्स्ट हिंदी में भेजा है, वह मुझे समझ में आ गया. केवल इसलिए कि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया है, प्यार किया और सीखा है. नो ऑफेंस सर, लेकिन सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो क्या स्थिति होगी. क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर. "
रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क
Recent Comments