पटना (PATNA) : भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. पवन सिंह की अपनी दूसरी पत्नी से तलाक ले रहे हैं. सूत्रों की माने तो पवन सिंह ने 7 मार्च 2018 में उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के मिढि थाना के मिढि गांव के रहने वाले रामबाबू सिंह की बेटी ज्योति सिंह से शादी की थी. शादी के बाद महज कुछ ही दिन में दोनों पति पत्नी के बीच रिश्ते में दरार पैदा हो गया.
दूरी इतनी बढ़ गई कि पवन सिंह ने पत्नी के खिलाफ सेवा कोर्ट आरा में तालाक की अर्जी दे दी. ज्योति देवी को कोर्ट में हाजिर होकर अपनी पक्ष रखने के लिए समन जारी किया गया. समन मिलते ही ज्योति सिंह वकील विष्णुधर पांडेय के साथ आरा के फैमिली सिविल कोर्ट पहुंची. कोर्ट में पवन सिंह की तलाक अर्जी पर दुख जाहिर कर माननीय न्यायलय से न्याय की गुहार लगाई. इस मुद्दे पर जब मीडिया ने ज्योति का पक्ष जानना चाहा तो कुछ भी बोलने से इंकार कर गई. .
Recent Comments