भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर पोक्सो कोर्ट ने गुरुवार को नाबालिग से गैंग रेप के आरोपी दो लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई. विशेष न्यायाधीश आनंद कुमार सिंह की अदालत ने सोनिया गोस्वामी व अरविंद चौधरी को सजा सुनाई है. मामला बबरगंज थाना क्षेत्र का है. महिला थाना में 18 अक्टूबर 2019 को मामला दर्ज कराया था. बीते बुधवार को दोनों आरोपितों को दोषी ठहराया था. विशेष लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल ने बताया कि मामला 2019 का है. नाबालिग से दुष्कर्म का 4 लोगों पर आरोप लगा था. इसमें दो किशोर न्याय बोर्ड चले गए. दो को पॉक्सो ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही पीड़िता को 4 लाख का मुआवजा देने का आदेश कोर्ट ने सरकार को दिया है.
Recent Comments