गया (GAYA) : इस आग उगलने वाली भीषण गर्मी में जहां एक ओर लोग काफी परेशान हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गया के युवा थोड़ी मस्ती भी कर रहे हैं. बिहार के बोधगया का तापमान 44 डिग्री पहुँचने पर युवाओं ने टेबल पर आमलेट बना डाला, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. तापमान इतना ज्यादा है कि बिना चूल्हे के 7 मिनट में आमलेट बन कर तैयार हो जा रहा है.
बिना चूल्हे के बन गया आमलेट
अब तक आपने चूल्हे पर अंडे का ऑमलेट बनते देखा होगा, लेकिन एक ऐसा विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भीषण गर्मी और हीटवेब के बीच लोहे की टेबल पर आमलेट बनाया जा रहा है. यह आईडिया बोधगया के युवाओं ने इजाद किया है. 40 डिग्री से 44 डिग्री तापमान के बीच बोधगया के युवाओं के द्वारा लोहे के टेबल पर अंडे का ऑमलेट बनाया है. यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है वहीं सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चाएं हो रही हैं. तापमान इतना अधिक है कि लोहे के टेबल पर अंडा डालते ही 7 से 8 मिनट में आमलेट बनकर तैयार हो जा रहा है.
यूं आया आईडिया
वहीं आमलेट बना रहे युवकों और दुकानदारों ने बताया कि गर्मी का आलम इस तरह है कि 10 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति घर से नहीं निकलना चाहता है और यहां तापमान 44 डिग्री तक पहुँच जा रहा है जिससे सड़क पर चलना भी मुश्किल हो रहा है. जिसके चलते हम लोगों ने सोचा कि इतना गर्मी है क्यों न टेबल पर आमलेट बनाकर देखे. जब हम लोगो ने अंडे को तोड़ कर टेबल पर दिया तो 7 से 8 मिनट में आमलेट बन कर तैयार हो गया.
Recent Comments