मास्को- लगता है रूस को अब दुनिया की कोई परवाह नहीं है. वह अपनी सैन्य शक्ति के बल पर संयुक्त राष्ट्र संघ को भी चुनौती दे रहा है. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस मास्को का दौरा कर यूक्रेन पहुंचे. मास्को में उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ विचार विमर्श किया था. उसके बाद वे यूक्रेन के कीव पहुंचे.
रूस ने यूक्रेन की राजधानी के ऊपर ताबड़तोड़ मिसाइल से हमला किया. उस वक्त संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस कीव में मौजूद थे. पिछले कुछ दिनों से कीव के ऊपर रूस का हमला रुका हुआ था. अचानक ताबड़तोड़ मिसाइल दागने से यह समझा जा रहा है कि रूस संयुक्त राष्ट्र संघ को भी आंखें दिखा रहा है. एक मिसाइल तो कुछ ही दूरी पर गिरी जब गुटेरेस यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने पहुंचे थे. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 2 महीने से अधिक समय से चल रहा है. रूस तानाशाह की तरह यूक्रेन को बर्बाद करने पर पड़ा हुआ है. यूक्रेन के कई शहर रूसी हमले में तबाह हो गए हैं.हजारों नागरिक और सैनिक इस युद्ध में मारे गए हैं.
Recent Comments