मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): उम्र है कच्चा पर हाथों में है तमंचा और राइफल. एक समारोह के दौरान बनाया गया यह वीडियो अब सोशल साइट के कई प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. दो युवकों के हाथ में पिस्टल तो एक लहरा रायफल. 54 सेकेंड के इस वीडियो को लेकर यह दावे किए जा रहे हैं की यह मुजफ्फरपुर का है. क्योंकि इसे फेसबुक स्टोरी पर अपलोड किया है. मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की ओपी इलाके के एक युवक ने वीडियो की सत्यता की जांच और कार्रवाई के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
मुजफ्फरपुर में DJ की धुन में तमंचे पर डिस्को करते कुछ युवकों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. यह चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन, ये वायरल वीडियो तुर्की इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि इसमें दर्जनों की संख्या में युवक तेज आवाज में DJ की धुन पर नाच रहे हैं. दो युवक के हाथ में पिस्टल है तो एक के हाथ में रायफल. तीनों इसे लहराते हुए डांस कर रहे हैं. आसपास के लोग भी डांस करने में मग्न हैं. इस बीच जमकर पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं. जिसकी आवाज वीडियो में सुनाई पड़ती है. एक बार तो लगता है कि फायरिंग की जा रही है. लेकिन, गौर से देखने पर पता लगता है कि ये पटाखे की आवाज है. इसी दौरान किसी ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया है. हालांकि वीडियो में फायरिंग करते नहीं दिख रहा है लेकिन, जिस तरीके से हथियार लहराया गया है वह गैर कानूनी है. बताया जा रहा है वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने मामले की जांच की बात कही है.
Recent Comments