सुपौल(SUPAUL): सुपौल में देर रात निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुपौल में पदस्थापित डीएफओ ( वन प्रमंडल पदाधिकारी) सुनील कुमार सरण के आवास पर छापेमारी की है.  निगरानी की टीम ने सदर बाजार के चकला निर्मली स्थित डीएफओ के आवास पर छापेमारी की गई है.  जानकारी मिली है कि उनके खिलाफ निगरानी थाने पटना में आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर 28 अप्रैल को एक केस दर्ज हुआ था. इसी के अनुसंधान के क्रम में पटना में जांच के बाद निगरानी की टीम सुपौल पहुंची और यहां सबसे पहले उनके कार्यालय फिर उनके आवास पर जांच की गई. निगरानी विभाग के उपाधीक्षक संजय जायसवाल ने बताया कि DFO के ख़िलाफ़ एक करोड़ 22 लाख के आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. जहां इनके आवास से डेढ़ लाख की नकदी जेवरात और पटना में करोड़ों रुपए के फ्लैट के कागजात मिले हैं. वहीं निगरानी की टीम ने उनके 12  बैंक खाते के कागजात को भी सीज किया है.