पटना(PATNA): बिहार में हो रहे इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूते देखे गए. जिस पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए जमुई सांसद ने कहा कि वे नीतीश कुमार का आदर करते हैं. साथ ही उनका और नीतीश कुमार का व्यक्तिगत कोई दुश्मनी नहीं है. भले चिराग उनके नीतियों का विरोध करते हो. आगे चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान कई सालों तक साथ काम किए हैं. साथ मिलकर सरकार चलाएं जिस कारण व्यक्तिगत तौर पर वे नीतीश कुमार का आदर करते हैं.
पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ
आगे चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की योजनाओं में से एक सात निश्चय योजना आज तक सफल नहीं हो पाई है जिसका वह हमेशा से विरोध करते रहेंगे. तेज प्रताप के द्वारा बीते दिनों 9 पत्रकारों के ऊपर मानहानि का दावा किया गया जिसमें जमुई सांसद चिराग पासवान ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है और वह इस बात का समर्थन नहीं करते. आगे उन्होंने कहा कि पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है और इस तरह के उठाए गए कदम का वह विरोध करते हैं.
Recent Comments