टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : स्पाइसजेट की एक् फ्लाइट लैंडिंग के समय तूफान में फंसने के कारण दुर्घनाग्रस्त हो गई, जिससे 14 यात्री और 3 केबिन क्रू स्टॉफ घायल हुए हैं. रविवार को को स्पाइसजेट का बोइंग बी737 विमान के साथ यह दुर्घटना हुई. फ्लाइट मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान संचालित करने के दौरान हवाईअड्डे पर उतर रही थी, तभी उसे समय गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा.

दुर्गापुर एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद सभी घायलों को डॉक्टरी मदद उपलब्ध करायी गई. घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  जानकारी के मुताबिक कुछ यात्रियों को सिर में चोटें आई हैं. वहीं एक यात्री को स्पाइनल इंजरी भी हुई है. बहरहाल  स्पाइसजेट प्रबंधन की ओर से घटना पर खेद व्यक्त किया गया. घायलों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने व मामले की जांच करने की बात कही गई. स्पाइसजेट प्रवक्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि डायरेक्टर  एचएन मिश्रा मामले की जांच करेंगे.