मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : सरैया थाना क्षेत्र के बखरा-वैशाली मार्ग में रविवार की रात अनियंत्रित कार ने  पूजा के लिए जा रहे करीब दो दर्जन लोगों को रौंद डाला. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. आक्रोशित लोगों ने कार पर पथराव कर उसे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर जुटे स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी सरैया और सरैया के निजी अस्पतालों में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार कराया गया. जहां से करीब एक दर्जन घायलों को एसकेएमसीएच रेफर किया गया.

जानकारी के अनुसार उफरौल निवासी सुधीर ठाकुर के घर पर बसावन भुइयां की पूजा होनेवाली थी. पूजा को लेकर रात करीब 10 बजे से भगत की पूरी टीम के साथ गाना-बजाना करते हुए महिलाएं व पुरुष गांव की सीमा पर जा रहे थे. अचानक भक्तिमय माहौल चीख पुकार में तब्दील हो गया. वैशाली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और नेवतन पूजा के लिए जा रही भीड़ में घुस गई. जब तक किसी को कुछ समझ में आता कार सभी को कुचलते हुए गड्ढे में चली गई. हादसे के समय कार में चालक सहित दो लोग सवार थे. वे दोनों भी हादसे में घायल हो गए थे और उन्हें भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. कार सरैया थाना क्षेत्र के बखरा नूनफर टोला की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शी काफी सहमे हुए हैं. उन्होंने बताया कि एक गाड़ी आई और सबों को धक्का देते हुए पलट गई .