पटना (PATNA) : बढ़ती महंगाई,कोयले की कमी और बिजली कटौती पर सोमवार को पप्पू यादव ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार आई है तब से देश महंगाई की मार झेल रहा है. कोयले की कमी की वजह से देश में 6 सौ से अधिक ट्रेनों के परिचालन रोक दी गई है. भाजपा यानी की आरएसएस की सरकार सिर्फ जात-पात की राजनीति करती है. इसे देश के विकास और जनता से कोई मतलब नहीं है. ये सिर्फ अदानी और अंबानी का जेब भरने के लिए है और इसमें बीजेपी का साथ दे रही है जदयू. वहीं पप्पू यादव ने बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उम्र छोटी है और पद बड़ा. उन्हें ये जानकारी ही नहीं है कि किस मुद्दे पर सरकार को घेरना है और उनकी नीतियों का विरोध करना है.

बीजेपी की सोच शौचालय जैसी

पप्पू यादव ने ऐसे नेताओं की सदस्यता रद्द करने की मांग की जो अपनी राजनीति चलाने के लिए किसी मजहब, किसी जाति, किसी धर्म को गाली देते हैं. उन्होंने धर्म और जात पात की राजनीति करने वाले नेताओं को "लालबबुआ" बताया. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की सोच शौचालय जैसी है. उनकी सड़ी और घटिया मानसिकता सिर्फ धर्म की राजनीति करती है.