समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : बता दें कि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के विधानसभा क्षेत्र में अपराधियों के हौसला बुलंद हैं. आए दिन यहां बड़ी घटना होती रहती हैं. आज भी जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ. गोलीबारी में एक बच्चे सहित दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जिससे आनन-फानन में परिजनों के द्वारा गंभीर रूप से जख्मी दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी की पहचान ज्योति कुमारी और विष्णु देव राय के रूप में हुई है. मामला सरायरंजन थाना क्षेत्र के वरुणा रसलपुर वार्ड 2 की बताई जा रही है. घटना के संबंध में पीड़ित का बताना है कि अहले सुबह उनके पड़ोस में रहने वाले लोगों के द्वारा उनकी पेड़ काटी जा रही थी. जिसको मना करने के बाद विवाद बढ़ गया. जिसके बाद दूसरे पक्ष के 5 की संख्या में लोगों ने घर में घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी की इस घटना में एक बच्ची समेत एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.