बांका (BANKA) : प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक की पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की गयी है. घटना जिले के बाराहाट थाना के सिधौन की है. मार खा रहा युवक बभनगवां पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य जय प्रकाश परिहथ का पुत्र मनीष कुमार बताया जा रहा है. पिटाई से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मनीष अपनी मां के साथ घर लौट रहा था. इसी बीच सिधौन के पास युवती के परिजन मनीष को खींचकर बहियार में ले गए. इसके बाद पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की. पिटाई करने वाले का नाम रिंकू चौहान बताया जा रहा है. युवक की पिटाई करने के दौरान महिला और एक अन्य युवक मोबाइल से युवती का फोटो वायरल करने का आरोप लगा रहे हैं.