आरा (AARA) : बिहार के आरा जिले में शादी समारोह के दौरान तमंचे पर डिस्को करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल VIDEO में कुछ युवक लेडी डांसरों के साथ ठुमके लगाते और पिस्टल लहराते दिख रहे हैं. डांस करने के दौरान युवक गोलियां भी चलाते नजर आ रहे हैं. इस मामले में भोजपुर SP ने FIR दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
लेडी डांसर ने गोलियों के बीच लगाए ठुमके
वायरल वीडियो जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव का बताया जा रहा है. 29 अप्रैल को हरदिया गांव के एक व्यक्ति के घर तिलक समारोह था. इसमें डांस प्रोग्राम रखा गया था. इस प्रोग्राम में रातभर लेडी डांसरों ने ठुमके लगाए और इसी के बीच गोलियां चलती रहीं. वायरल वीडियो में दो युवक अपने हाथ में पिस्टल लेकर फायर करते दिख रहे हैं. वहीं लेडी डांसर रिवॉल्वर रानी बनकर डांस करती दिख रही है. इस वायरल वीडियो के बारे में जब भोजपुर एसपी विनय तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने मामला संज्ञान में आने की बात बताई. इसके साथ ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही. हालांकि The news post इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Recent Comments