टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजस्थान के जोधपुर से आई खबर ईद की मिठास में खलल डाल रही. यहां सोमवार रात दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. दरअसल शहर के बालमुकंद बिस्सा सर्कल में भगवा झंडा फहराए जाने वाली जगह पर इस्लामिक चिह्न वाले झंडे को लगाने की बात पर विवाद शुरू हुआ. तनाव इतना बढ़ गया कि देर रात दोनों पक्षों की ओर से पथराव किया गया जिसमें कई लोग घायल हुए. घायलों में चार पुलिस कर्मी शामिल हैं. बाद में पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा.
घटना के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में इंटरनेट सेवाओं को बंद की गई. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने लोगों से जोधपुर की प्रेम और भाईचारे की परंपरा के अनुरूप कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में मदद करने की अपील की.
Recent Comments