पटना (PATNA) : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब एक नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.  प्रशांत किशोर ने अपने ट्विटर हैंडल से सोमवार को ट्वीट करते हुए राजनीतिक दल बनाने की बात कही है. प्रशांत किशोर के इस नई पारी की घोषणा के बाद बिहार की सियासत गर्म है. हर राजनीतिक दल प्रशांत किशोर के घोषणा पर तंज कसने में लगे हुए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने प्रशांत किशोर की नई राजनीतिक पारी की शुरुआत को लेकर प्रश्न पूछा तो उन्होंने कहा यह सब बेकार की बातें हैं. इन सभी सवालों को छोड़ दीजिए.

नई राजनीतिक पारी की होगी शुरुआत

प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने की मेरी खोज ने 10 साल के रोलरकोस्टर की सवारी का नेतृत्व किया. जैसे ही मैं पृष्ठ को चालू करता हूं, वास्तविक मास्टर्स, लोगों के पास जाने का समय, मुद्दों और "जन सुराज" के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए - लोगों का सुशासन.