पटना(PATNA): प्यार में फेल युवक ने गंगा के पुल से आत्महत्या करने की कोशिश की. खबर राजधानी पटना से है, जहां प्रेम में असफल एक युवक ने पुल से गंगा में छलांग लगा दी. पुल पर मेंटेनेंस के काम कर रहे कर्मचारियों ने युवक को लाख समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और अचानक पुल से छलांग लगा दी. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जान बचा ली.
लड़की के रिजेक्ट करने पर किया सूइसाइड अटेम्प्ट
बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय युवक एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था. लेकिन लड़की को युवक का प्यार मंजूर नहीं था. इससे आहत होकर युवक गंगा के पुल पर चढ़ गया और सूइसाइड करने की कोशिश कर रहा था. बताया जा रहा है कि वह काफी देर तक पुल पर ही बैठा रहा और बाद में गंगा में छलांग लगा दी. इस दौरान गंगा में बोट के साथ तैनात कर्मचारियों की तत्परता से उसकी जान बचाई गई.
मौके पर बचाई गई जान
जानकारी के मुताबिक पुल पर मरम्मति का काम चल रहा था और युवक उसी पुल से कूद गया. गंगा में बोट चलाने वाले आयुष ने युवक को पुल से कूदते हुए देख लिया था. युवक जैसे ही गंगा में गिरा, मौके पर ही आयुष बोट लेकर उस जगह पहुंच गया और तत्काल उसका रेस्क्यू कर लिया. इस दौरान आस पास का माहौल अफरा तफरी वाला बन गया था.
Recent Comments