टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत की ओर से बड़ा बयान आया है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा कि इस युद्ध में किसी भी पक्ष की जीत नहीं होने वाली है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को ये भी कहा कि यूक्रेन में हो रही इस तीव्र लड़ाई वाले क्षेत्रों से निर्दोष नागरिकों को निकालने की तत्काल आवश्यकता है.
“भारत शांति के पक्ष में है”
यूक्रेन पर यूएनएससी ब्रीफिंग में बोलते हुए, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत शांति के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से, भारत लगातार शत्रुता को पूरी तरह से समाप्त करने और बातचीत और कूटनीति के मार्ग को एकमात्र रास्ता अपनाने के लिए लगातार आह्वान कर रहा है. उन्होंने कहा कि हालांकि, युद्ध के कारण लोगों की जान गई है और खासकर महिलाओं, बच्चों और (बुजुर्गों) के लिए अनगिनत दुख हुए हैं, लाखों लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें पड़ोसी देशों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि भारत शांति के पक्ष में बना हुआ है और इसलिए मानता है कि इस इस युद्ध में कोई जीतने वाला पक्ष नहीं होगा और इस युद्ध से प्रभावित लोगों को नुकसान होता रहेगा, लेकिन बातचीत और कूटनीतिक रास्ता ही एक आखिरी विकल्प होने वाला है. तिरुमूर्ति ने जोर देकर कहा कि भारत ने यूक्रेन के बुचा शहर में नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा की है और स्वतंत्र जांच के आह्वान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली यूक्रेन के लोगों की पीड़ा को कम करने के सभी प्रयासों का भी समर्थन करती है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अपनी रूस और यूक्रेन यात्रा के बारे में दी जानकारी
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रूस और यूक्रेन की अपनी हालिया यात्रा के बारे में परिषद को जानकारी दी, इस यात्रा के दौरान उन्होंने क्रमशः 26 और 28 अप्रैल को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की थी. गुटेरेस ने कहा कि मैंने मास्को में वही कहा जो मैंने कीव में कहा था. यूक्रेन पर रूस का आक्रमण इसकी क्षेत्रीय अखंडता और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का उल्लंघन है. यह यूक्रेन, रूस और पूरी दुनिया के लोगों की खातिर खत्म होना चाहिए.
Recent Comments