रांची(RANCHI): झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट आज 21 जून को घोषित किए जाएंगे. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो दोपहर 2:30 बजे रिजल्ट घोषित करेंगे. छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट ऑफिसियल  वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं. जेएसी 10वीं और जेएसी 12वीं इंटर रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर और कोड की आवश्यकता पड़ेगी. इस बार झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम में सात लाख candidate  शामिल हुए थे. परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल के बीच में आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ें 

हजारीबाग पहुंचे शिक्षा मत्री जगरनाथ महतो ने अधिकारियों को लगाई फटकार

ऐसे करें रिजल्ट चेक

1.सबसे पहले ऑफिसियल  वेबसाइट  jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.

2. होम पेज पर, 'JAC Result 2022' टैब पर क्लिक करें.

3. रिजल्ट जारी होने के बाद लिंक एक्टिव हो जाएगा, जहां अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा.

4. जेएसी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

5. इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.