रांची ( ranchi) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में रांची के नगड़ी प्रखंड के सपारोम नया सराय गांव का जिक्र किया उन्होंने कहा कि जहाँ सफाई है, वहाँ स्वास्थ्य है. जहाँ स्वास्थ्य है, वहाँ सामर्थ्य है और जहाँ सामर्थ्य है, वहाँ समृद्धि है. इसलिए तो देश स्वच्छ भारत अभियान पर इतना जोर दे रहा है. पीएम ने कहा कि रांची से सटे एक गाँव सपारोम नया सराय की कहानी प्रेरणादायक है,मोदी ने कहा कि सपारोम नया सराय गांव के बारे में जानकार बहुत अच्छा लगा,साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने बिरसा मुंडा को याद करते हुए कहा कि जिस तरह से भगवान बिरसा मुंडा ने जल जंगल जमीन के लिए अपनी आवाज उठाई और उसकी रक्षा की वो कोई धरती आबा ही कर सकता है और यही वजह है कि उन्हें धरती आबा भी कहा गया..वही मन की बात के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत और असम की जनजाति मोर्चा की महामन्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात में भगवान बिरसा का उद्भोदन कर ट्राइबल्स का मान बढ़ाया, तो वहीं लोकल फॉर वोकल को प्रमोट क़िया.वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.
Recent Comments