टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाएं. वीडियो में एक युवक अपनी बहादुरी दिखाने के चक्कर में मौत से खिलवाड़ करता नजर आता है. वह अपने हाथ में कोबरा सांप थामे हुए दिखता है और दोस्तों के सामने निडर बनने के लिए उसे होंठों पर चूमने की कोशिश करता है. लेकिन अगली ही सेकंड जो होता है, उसे देखकर सभी सन्न रह जाते हैं. कोबरा बिजली की तरह पलटकर युवक के होंठों पर डस लेता है.

सेकंडों में बदल गया माहौल 
वीडियो में साफ नजर आता है कि युवक मजाक-मजाक में सांप के करीब जा रहा है. जैसे ही वह अपने होंठ उसके पास लाता है, कोबरा अचानक पलटकर तेज़ी से वार करता है. डसते ही युवक के चेहरे पर डर और दर्द दोनों झलकने लगते हैं. वहां मौजूद लोग चीख उठते हैं और उसे तुरंत पीछे खींच लेते हैं.

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप.
यह वीडियो Instagram, X (Twitter) और Facebook पर वायरल हो गया है. इसे देखकर यूजर्स हैरान हैं और लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि इस तरह के खतरनाक स्टंट कभी नहीं करने चाहिए. कई लोगों ने लिखा कि जंगली जीवों से छेड़छाड़ जानलेवा साबित हो सकती है और ऐसी हरकतें सिर्फ मौत को न्योता देने के बराबर हैं.