धनबाद(DHANBAD): देश के लगभग 2.25 लाख कोयला कर्मियों के बोनस पर फैसला नहीं हो सका. दुर्गा पूजा के पहले कोयला कर्मियों को बोनस मिल पाएगा अथवा नहीं, इस पर संशय व्याप्त हो गया है. 

बोनस के लिए दिल्ली में सोमवार को होने वाली मानकीकरण समिति की बैठक देर शाम को स्थगित कर दी गई. इंटक मुद्दे पर कोलकाता हाई कोर्ट में मामला चल रहा है. कोल इंडिया ने भी कोलकाता हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है.

 सूत्र बताते हैं कि कोर्ट ने कोल इंडिया के मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट के निर्णय के बाद ही अब मानकीकरण समिति की बैठक पर मैनेजमेंट कोई निर्णय लेगा. बैठक स्थगित होने की सूचना के बाद दिल्ली पहुंचे कई संगठन के लोग लौट गए हैं. 

कोलकाता हाई कोर्ट की एकल बेंच ने इंटक को मानकीकरण समिति की बैठक में शामिल करने का आदेश दिया था. इसके बाद कोल इंडिया लिमिटेड एवं इंटक ददई गुट ने डबल बेंच में अपील की थी. डबल बेंच के अंतिम निर्णय तक बैठक स्थगित रखने का निर्देश दिया है. सोमवार को देश भर के कोयला कर्मियों की नजर दिल्ली पर टिकी हुई थी. वह उम्मीद कर रहे थे कि सोमवार को उनके बोनस पर फैसला हो जाएगा. अब पूजा शुरू हो गई है. ऐसे में बोनस पर सबकी नज़रें गड़ी हुई है. सोमवार को बैठक में शामिल होने के लिए कोल इंडिया के अधिकारी भी दिल्ली पहुंच गए थे. देखना है मानकीकरण की बैठक कब होती है और बोनस पर फैसला कब होता है.