बांका(BANKA):बिहार के बांका जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां अवैध संबंध के चक्कर में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की निर्ममता से हत्या कर दी है. वहीं पुलिस मामले में मुख्य आरोपी भोलू चौधरी और उसके पिता और माता को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन करने का दावा कर रही है.

दुश्मन से भी बुरा निकला दोस्त

यही नहीं दोस्त अंकित झा की हत्या करने के बाद हत्यारा दोस्त भोलू ने अंकित का दोनों आँख फोड़ने के साथ ही हाँथ तोड़कर गड्ढे में दफन कर नमक डालकर छोड़ दिया था.घटना बांका स्थित जगतपुर के सिचाई कॉलोनी स्थित एक खंडहरनुमा एक घर की है.

मामले पर एसपी ने क्या बताया

इस बाबत आज एसपी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि मामले में युवक की हत्या के मामले में पुत्र भोलू,पिता नवल चौधरी और रामदुलारी देवी को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और खून साफ करने में उपयोग में लाये झाड़ू बरामद करने की बात कही.हत्या की वजह महिला के साथ अवैध संबंध बताया है.