टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इश्क में पड़े लोग कई हदों को पार कर जाते है. कई लोग हाथ के नस काट लेते हैं तो कुछ खून भरे खत तक लिख डालते है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि प्यार में पड़ा शख्स ने पूरे गांव की बिजली ही काट दे. जी हां एक ऐसा ही मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उसकी प्रेमिका का फ़ोन व्यस्त था, जिससे वह इतना नाराज़ हो गया कि बिजली के खंभे पर चढ़ गया और तार काटकर पूरे गाँव की बिजली काट दी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में एक बड़ा प्लायर लिए नज़र आ रहा है. वह एक बिजली के खंभे पर खड़ा है, जिसके चारों ओर कई तार बंधे हुए हैं. वीडियो में वह तार काटता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे पूरे इलाके की बिजली कट जाती है.
जानिए क्या है पूरा मामला
यह कहानी एक ऐसे युवक की है जिसकी इंस्टाग्राम पर एक लड़की से दोस्ती हुई. सोशल मीडिया पर दोस्ती होने के बाद दोनों के बीच प्यार पनपा और वे फोन पर बातें करने लगे. बताया जा रहा है कि युवक सोशल मीडिया से मिली अपनी प्रेमिका से मिलने राजस्थान से मध्य प्रदेश के दमोह आया था. यहां पहुंचने के बाद युवक ने अपनी प्रेमिका को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. युवक ने कई बार फोन किया लेकिन प्रेमिका ने फोन नहीं उठाया. इससे युवक का खून खौल उठा. जिसके बाद युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर tv1indialive नाम की आईडी से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है कि प्रेमिका का फ़ोन व्यस्त होने पर गुस्साए प्रेमी ने अपने गाँव की बिजली काट दी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह के मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि मैंने प्यार में कई प्रेमी देखे हैं, लेकिन पागल हो जाने वाला प्रेमी पहली बार देखा है. एक और यूजर ने लिखा कि एक प्रेमी अपनी नसें काट लेता है, लेकिन इसने तो पूरे गाँव की नसें काट दीं.
एक और यूजर ने कहा कि उसे बॉलीवुड फिल्में देखना बंद कर देना चाहिए. किसी ने लिखा कि उसकी वजह से अब पूरा गाँव बिजली विहीन है. कुछ लोगों ने तो इसकी तुलना सैय्यारा जैसी फिल्मों से भी कर दी. एक यूजर ने लिखा कि 'सच्चा सैय्यारा'
Recent Comments