बेतिया(BETIAH): एक चौंकाने वाली घटना मझौलिया प्रखंड के मोहझी बनकटवा गांव से सामने आई है, जहां एक वर्षीय मासूम बच्चे ने खेल-खेल में जहरीले कोबरा सांप को दांत से काट लिया, सांप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा कुछ घंटों बाद मूर्छित हो गया. हालांकि राहत की बात यह है कि बच्चे की हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. 

पूरा मामला सोमवार दोपहर का है. सुनील शाह के एक वर्षीय पुत्र गोविंदा कुमार घर में खेल रहा था, तभी अचानक एक कोबरा सांप वहां आ गया. प्रत्यक्षदर्शी और बच्चे की दादी मातेश्वरी देवी के अनुसार, “बच्चा खेलते-खेलते सांप को पकड़ लिया और दांत से काट दिया, जिससे सांप वहीं तड़पकर मर गया. ”

कुछ घंटों बाद जब बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया, तो उसे फौरन स्थानीय पीएचसी ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) रेफर कर दिया. 

जीएमसीएच के चिकित्सक डॉ. सौरभ कुमार ने बताया कि, “बच्चे की हालत अब स्थिर है. उसे निरंतर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है और इलाज जारी है. फिलहाल कोई खतरे की बात नहीं है. ”

इस असामान्य घटना ने पूरे गांव और आसपास के इलाकों में कौतूहल पैदा कर दिया है. जहां आमतौर पर सांप के काटने से लोग भयभीत हो जाते हैं, वहीं एक मासूम द्वारा सांप को काटकर मार डालना ग्रामीणों के लिए किसी अविश्वसनीय कथा से कम नहीं लग रहा है.