रांची(RANCHI): झारखंड में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक तस्वीर है और लिखा गया है कि शिव मंदिर में चोरी करने के बाद चोर को नींद आ गई. जिसके बाद वह उसी मंदिर में सो गया. इसी लाइन से रांची,जमशेदपुर और अन्य जिला में खबर वायरल हो रही है. सभी जगह दावा किया गया है कि उस क्षेत्र के मंदिर में चोर के साथ ऐसा हाल हुआ है.
खबर में दावा यह भी किया गया है कि चोरी के बाद चोर मंदिर से बाहर नहीं निकल सका और वह उसी मंदिर में सो गया. जब पुजारी सुबह पहुंचे तो उन्होंने देखा की एक युवक खर्राटा मार कर सो रहा था.उसके हाथ में त्रिशूल और अन्य सामान है. जिससे लोगों को समझ में आया की यह चोर था और चोरी के बाद वही सो गया है.
कई लोग इसे भगवान का चमत्कार बता रहे है. लोगों का कहना है कि भगवान के घर में चोरी करने वाले चोर को भगवान ने ही निकलने नहीं दिया होगा. नहीं तो वह अंदर क्यों सोया होगा. कई लोगों ने बताया कि दान पेटी में चोरी के बाद उसने त्रिशूल को निकाला है जिससे इस तरह उसे भगवान ने उस जगह से आगे ही नहीं बढ़ने दिया है.
हलाकी इस खबर की पुष्टि द न्यूज पोस्ट नहीं करता है. आखिर खबर कहा की है और कब की है.
Recent Comments