टीएनपी डेस्क : झारखंड की हेमंत सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुदिव्य सोनू के ज्ञान के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए उन्होंने कहा है कि पहलगाम जहां 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, वह हिमाचल प्रदेश में है यानी उनके अनुसार यह जम्मू कश्मीर में नहीं है.
सुदिव्य सोनू का बयान हुआ वायरल
झारखंड सरकार के पर्यटन और नगर विकास मंत्री कुमार सुदिव्य कुमार सोनू का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. उन्होंने लोहरदगा में मीडिया से बात करते हुए बयान दिया है कि पहलगाम आतंकी हमले के लिए हिमाचल प्रदेश कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार जिम्मेदार है. यह सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा नहीं कर पाई. इसलिए हिमाचल प्रदेश कि कांग्रेस वाली सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. सोशल मीडिया में यह बयान वायरल हुआ है. लोग कह रहे हैं कि झारखंड सरकार के एक जानकार मंत्री को यह भी पता नहीं कि पहलगाम जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित है जहां पिछले 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों को गोलियों से भून डाला. कहा यह जा रहा है कि आज की तारीख में एक-एक बच्चा जान गया है कि पहलगाम जम्मू कश्मीर में है. यह एक पर्यटन स्थल है जहां हजारों की संख्या में पर्यटक जाया करते हैं.
Recent Comments