रांची (RANCHI) : राजधानी रांची से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक बुजुर्ग आदमी को लाठी-डंडे से पिटाई की गई है. इतना ही नहीं मारपीट के बाद थूक भी चटवाने का आरोप लगाया गया है. इस घटना को लेकर बेड़ो थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित खुखरा गांव में 70 वर्षीय व्यक्ति अफिंदर साहू ने बेड़ो थाने में प्रकाश राम, विजेंद्र सिंह, रामभजन सिंह, फितेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. अफिंदर साहू द्वारा बेड़ो थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 3 जुलाई की दोपहर वह बकरी चराने जा रहे थे. इसी बीच छेदू साहू की पत्नी ने उन्हें फोन कर कहा कि उनकी छत टपक रही है, उसे ठीक करा दो. जब वह उसे ठीक कराने गए तो आरोपी प्रकाश, विजेंद्र, रामभजन, फितेंद्र, प्रकाश आदि वहां पहुंच गए. इसके बाद सभी आरोपियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई की गई. इस घटना में उन्हें काफी चोटें भी आईं. इस दौरान आरोपियों ने उनसे थूक चटवाया. आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. अन्य ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद सभी आरोपियों ने उन्हें छोड़ दिया. सभी आरोपी बेड़ो के खुखरा गांव के रहने वाले हैं.

जानें घटना को लेकर बेड़ो थाना प्रभारी का स्टेटमेंट

उधर, बेड़ो थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य की तलाश जारी है. बुजुर्ग पर छेड़खानी का आरोप लगाया गया है. बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि 3 जुलाई को वह बकरी चराने जा रहा था. तभी छेदू साहू की पत्नी ने उससे छत ठीक करने का अनुरोध किया. जब वह गया तो प्रकाश, विजेंद्र, रामभजन, फितेंद्र ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. उन्हें थूक चाटने के लिए भी मजबूर किया गया. इस मामले में पीड़ित बुजुर्ग अफिंदर साहू ने बेड़ो थाने में प्रकाश राम, विजेंद्र सिंह, रामभजन सिंह, फितेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.