रांची (RANCHI) : बड़ी खबर राजधानी रांची से सामने आ रही है. जहां कांके थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े सरेआम युवती पर एसिड अटैक किया किया है. इस घटना में युवती पूरी तरह से झुलस गई है. जानकारी के अनुसार पीड़िता के आंख को क्षति पहुंची है, जिसके इलाज के लिए रांची के कश्यप आई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मामले की पुष्टि ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने की है. यह घटना कुछ देर पहले कांके के टेंडरग्राम में हुई. पुलिस टीम आरोपी युवक को पकड़ने में जुटी है. घटना की वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
फिलहाल अस्पताल में डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना में 4 से 5 अपराधी शामिल थे. जानकारी के मुताबिक, लड़की को कुछ दिन पहले भी धमकी दी गई थी.
Recent Comments